SA vs BAN: महमुदुल्लाह के शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची

पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 382 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में 233 रन बनाकर ढेर हो गई। बांग्लादेश के लिए अकेले महमुदुल्लाह ने लड़ाई की। महमुदुल्लाह ने 111 पर चार सिक्स और 11 चौके की मदद से 111 रन बनाए।

South Africa vs Bangladesh, World cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 23वां मुक़ाबला बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 149 रनों के बड़े अंतर से हराया है। इस टूर्नामेंट में यह दक्षिण अफ्रीका की चौथी जीत है। इस जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम 8 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है। टीम के लिए क्विंटन डिकॉक ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इस वर्ल्ड कप में तीसरा शतक जड़ा। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 382 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 140 गेंद पर 15 चौके और सात सिक्स की अदद से 174 रन बनाए। उनके अलावा क्लासेन ने 49 गेंद पर 90 रन, एडेन मार्कराम ने 69 गेंद पर 60 और डेविड मिलर ने 25 गेंद में नाबाद 34 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने दो विकेट झटके।

इस लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में 233 रन बनाकर ढेर हो गई। बांग्लादेश के लिए अकेले महमुदुल्लाह ने लड़ाई की। महमुदुल्लाह ने 111 पर चार सिक्स और 11 चौके की मदद से 111 रन बनाए। उनके अलावा लिटन दास 44 गेंद में 22 रन बनाए। बांग्लादेश का अन्य कोई भी बल्लेबाज 20 रन भी नहीं बना सका। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।

383 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने मात्र 31 क स्कोर पर तीन और 58 के स्कोर पर 5 विकेट खो दिये। 30 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा। तंजिद हसन 17 गेंद में 12 रन बनाकर मार्को यानसेन की गेंद पर विकेट कीपर हेनरिक क्लासेन को कैच दे बैठे। अगली ही गेंद पर नजमुल हसन शान्तो भी क्लासेन को कैच थमा बैठे और डक पर पवेलियन लौट गए। अभी टीम दोहरे झटके से उभरी भी नहीं थी कि 31 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा। कप्तान शाकिब अल हसन एक रन बनाकर विलियम्स की गेंद पर क्लासेन को कैच दे बैठे। ठीक 11 रन बाद 42 के स्कोर पर टीम को चौथा झटका लगा। मुश्फिकुर रहीम ने 17 गेंद में आठ रन बनाकर गेराल्ड कोट्जे की गेंद पर फेहलुकवायों को कैच दे दिया। 58 रन पर बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा। लिटन दास 44 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कगिसो रबाडा ने एलबीडबल्यू आउट किया। इस विकेट के बाद बांग्लादेश की उम्मीदें खत्म हो गई। 81 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा। मेहदी हसन मिराज 19 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए। केशव महाराज ने उन्हें फेहलुकवायो के हाथों कैच कराया। इसके बाद 122 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा। नसुम अहमद 19 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए। गेराल्ड कोट्जे ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच पकड़ा। यहा लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम 150 के पहले सिमट जाएगी। लेकिन इसके बाद महमुदुल्लाह ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और पारी को एक चोर से संभाल लिया। महमुदुल्लाह रियाद ने 67 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। तभी 159 रन पर बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा। हसन महमूद 25 गेंद में 15 रन बनाकर आउटहुए। कगिसो रबाडा ने धीमी गेंद पर उन्हें गेराल्ड कोट्जे के हाथों कैच कराया। लेकिन महमुदुल्लाह एक तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी करते रहे और 104 गेंद में उन्होंने अपना शतक पूरा किया। यह वर्ल्ड कप में उनका तीसरा शतक था। उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान के साथ 9वे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। 227 रन पर बांग्लादेश को बहुत बड़ा झटका लगा। महमुदुल्लाह रियाद 111 गेंद में 111 रन बनाकर गेराल्ड कोट्जे की गेंद पर मार्को यानसेन को कैच दे बैठे। वहीं 233 के अकोर पर मुस्तफिजुर विलियम्स की गेंद पर मिलर को कैच दे बैठे। मुस्तफिजुर ने 21 गेंद पर 11 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी के अलावा मार्को यानसेन, कैगिसो रबाडा और लिजाड विलियम्स ने दो- दो विकेट झटके। वहीं केशव महाराज ने एक विकेट लिया।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल