मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वामी षड़मुखानंद जी महाराज का लिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री नरसिंहपुर के ग्राम हीरापुर पहुँचे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सपत्नीक श्रीमती साधना सिंह के साथ गुरूपूर्णिमा के पावन पर्व पर नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा जनपद पंचायत के ग्राम हीरापुर में नर्मदा तट स्थित श्री राजराजेश्वरी मंदिर में संत श्रीश्रीश्री स्वामी षड़मुखानंद स्वामी जी महाराज (हीरापुर वाले) से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने चरण पादुका पूजन कर स्वामी जी महाराज का माल्यार्पण और शॉल-श्रीफल से अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की समृद्धि और जनता की खुशहाली की मंगल कामना की। उन्होंने गुरूपूर्णिमा की सभी को शुभकामनाएँ दी और कहा कि गुरू अपने शिष्यों को सही राह दिखाते हैं। गुरू-कृपा हम सभी पर बनी रहे। गुरू के आशीर्वाद से जीवन सफल बने और निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो।

पंगत में बैठ कर प्रसाद ग्रहण किया

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंदिर प्रांगण में भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। साथ में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग, पूर्व मंत्री श्री रामपाल सिंह, जन-प्रतिनिधि और श्रद्धालु मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल