मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बरगद, नीम, अमरूद और जामुन के पौधे रोपे

सीधी के पीड़ित व्यक्ति श्री दशमत रावत भी पौध-रोपण में शामिल हुए

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सीधी के पीड़ित व्यक्ति श्री दशमत रावत ने पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बरगद, नीम, अमरूद और जामुन के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दशमत के साथ पौध-रोपण के बाद ट्वीट किया कि "एक ही चेतना सब में है, वृक्ष बिना किसी भेदभाव के सबको प्राणवायु देते हैं, हम भी वृक्ष जैसे बनें।"

मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पूर्व विधायक श्री कालूसिंह ठाकुर, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री ओ.पी. वर्मा तथा बड़ी संख्या में जन-प्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने पौध-रोपण किया। साथ ही श्री लाल सिंह चौहान और सुश्री प्रज्ञा गुप्ता ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे रोपे।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

कोविड-19 महामारी में बचाव कार्य करने वाले समस्त कोविड स्टाफ को बहाल किया जाए एवं संविदा नियुक्ति दी जाए:- डॉ सूर्यवंशी

कांग्रेस अप्रासंगिक है, केंद्रीय मंत्री तोमर कहते हैं, भारत जोड़ो यात्रा के लिए प्रश्न आवश्यक हैं