मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बरगद, कचनार और मौलश्री के पौधे रोपे
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बरगद, कचनार और मौलश्री के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ न्यूज़-24 नई दिल्ली के एंकर श्री शुभम् सिंह ने अपने जन्म-दिवस पर अपनी मां श्रीमती मंजू राजपूत के साथ पौधे लगाए। श्री समीर प्रसाद तथा श्री संदीप ने भी अपने जन्म-दिवस पर पौधे रोपे। पौध-रोपण में जनपद पंचायत आलोट जिला रतलाम के अध्यक्ष श्री कालू सिंह परिहार, जिला पंचायत रतलाम के सदस्य श्री रमेश मालवीय तथा जन-प्रतिनिधि श्री गोपाल, दिलीप सिंह राठौड़, मांगू सिंह, कृष्ण चंद्र सिसोदिया, सामाजिक कार्यकर्ता श्री पंकज सिंह टेकाम, सुश्री पूजा देवी, सुश्री सोनम मरावी, श्रीमती प्रगति श्रीवास्तव और श्रीमती मंजू सिंह शामिल हुई।
Comments
Post a Comment