मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश पर अनन्या को मिली सहायता राशि

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा अजयगढ़ क्षेत्र की बेटी कु. अनन्या जाटव को सहायता राशि प्रदान की गई है। गत दिनों मुख्यमंत्री श्री चौहान के पन्ना प्रवास के दौरान अनन्या को 6 माह से सहायता राशि का भुगतान नहीं होने का मामला संज्ञान में आया था। निजी स्पॉसरशिप योजना में देख-रेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले निराश्रित बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पालन-पोषण के लिए मिलने वाली सहायता राशि के संबंध में कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने तत्परता से कार्यवाही कर बिटिया के बैंक खाते में सहायता राशि जमा करवाई। इसके अलावा एनएमडीसी और जेके सीमेंट से अनन्या सहित 48 बच्चों के बैंक खाते में भी 12 हजार रूपए प्रतिमाह के मान से 5 लाख 76 हजार रूपए की राशि जमा करवाई गई है।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

कोविड-19 महामारी में बचाव कार्य करने वाले समस्त कोविड स्टाफ को बहाल किया जाए एवं संविदा नियुक्ति दी जाए:- डॉ सूर्यवंशी

कांग्रेस अप्रासंगिक है, केंद्रीय मंत्री तोमर कहते हैं, भारत जोड़ो यात्रा के लिए प्रश्न आवश्यक हैं