मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पीपल, गुलमोहर और कचनार के पौधे लगाए

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में पीपल, गुलमोहर और कचनार के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ आज वरिष्ठ नेत्री श्रीमती माया नारोलिया ने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया।

भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी ने भी जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। अनेक पर्यावरण प्रेमी नागरिकों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी पौध-रोपण किया।

आज पौध-रोपण में सर्वश्री पुनीत जैन, मोनित, निहाल सिंह धाकड़, डॉ. अमित धाकड़, देशराज धाकड़, मनीष धाकड़, शरण तिवारी, मुकेश मेहता, गोवर्धन सोनी, धनराज, गणेश, कमलेश, सुश्री मोनिका जैन, लता मानकर, योगिता, सुनीता, शकुन, माधुरी, लक्ष्मी नारायण गौर भी शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

कोविड-19 महामारी में बचाव कार्य करने वाले समस्त कोविड स्टाफ को बहाल किया जाए एवं संविदा नियुक्ति दी जाए:- डॉ सूर्यवंशी

कांग्रेस अप्रासंगिक है, केंद्रीय मंत्री तोमर कहते हैं, भारत जोड़ो यात्रा के लिए प्रश्न आवश्यक हैं