कलचुरी समाज का प्रदेश के विकास में अहम योगदान: मुख्यमंत्री श्री चौहान

श्री सहस्त्रबाहु मंदिर के विकास एवं सामुदायिक भवन का हुआ भूमि-पूजन मुख्यमंत्री  कलचुरी समाज के महासम्मेलन में हुए शामिल

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज कलचुरी समाज के महासम्मेलन में शामिल हुए और श्री सहस्त्रबाहु भगवान मंदिर के विकास एवं सामुदायिक भवन का भूमि-पूजन किया। ई-8, अरेरा कॉलोनी वसंत कुंज,भोपाल स्थित मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूजा-अर्चना भी की। प्रारंभ में मुख्यमंत्री का समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कलचुरी समाज परिश्रमी समाज है, जिसका प्रदेश के विकास में योगदान है। समाजों के उत्थान से देश और प्रदेश का भी उत्थान होता है। समाज द्वारा दिए गए सुझावों के अनुरूप शासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। शिक्षा और व्यवसाय के क्षेत्र में समाज के निर्धन वर्ग के विकास के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। महासभा के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कलचुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिलीप सूर्यवंशी को सम्मानित भी किया।

महापौर श्रीमती मालती राय, सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, पूर्व विधायक कोतमा श्री दिलीप जायसवाल सहित डॉ. एल.एन. मालवीय, श्री अरविंद वर्मा, श्री राजेश चौकसे सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत पुष्पहार से किया गया। श्री राजाराम ने स्वागत भाषण दिया।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

कोविड-19 महामारी में बचाव कार्य करने वाले समस्त कोविड स्टाफ को बहाल किया जाए एवं संविदा नियुक्ति दी जाए:- डॉ सूर्यवंशी

कांग्रेस अप्रासंगिक है, केंद्रीय मंत्री तोमर कहते हैं, भारत जोड़ो यात्रा के लिए प्रश्न आवश्यक हैं