मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रख्यात कथा-वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से लिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पौध-रोपण और पशुओं के लिए एंबुलेंस प्रारंभ करना सराहनीय : पंडित प्रदीप मिश्रा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विधायक विश्राम गृह स्थित अतिथि गृह पहुँच कर प्रख्यात कथा-वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से भेंट की और आशीर्वाद प्राप्त किया। पंडित प्रदीप मिश्रा ने मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रतिदिन पौध-रोपण के कार्य की सराहना की। पंडित मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मूक पशुओं के हित में पशु एंबुलेंस प्रारंभ कर प्रशंसनीय कार्य किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पंडित मिश्रा को भगवान श्री गणेश की प्रतिमा भेंट की। मुख्यमंत्री के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने भी पंडित मिश्रा से आशीर्वाद प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि पंडित प्रदीप मिश्रा राजधानी भोपाल में पाँच दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम के लिए आए हुए हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ प्रख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी आज पौध-रोपण किया। अनेक पर्यावरण प्रेमियों औरकार्यकर्ताओं ने भी पौधे लगाए।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

कोविड-19 महामारी में बचाव कार्य करने वाले समस्त कोविड स्टाफ को बहाल किया जाए एवं संविदा नियुक्ति दी जाए:- डॉ सूर्यवंशी

कांग्रेस अप्रासंगिक है, केंद्रीय मंत्री तोमर कहते हैं, भारत जोड़ो यात्रा के लिए प्रश्न आवश्यक हैं