मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्कूबा डाइविंग में नाम कमा रहे एम्मार को सराहा और दुलारा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सैलानी में स्कूबा डाइविंग में सबसे कम उम्र में नाम कमाने वाले एम्मार हसीब खान को सराहा और उसे दुलार किया। उल्लेखनीय है कि स्कूबा डाइविंग में सबसे कम उम्र के होने का रिकॉर्ड भोपाल निवासी एम्मार हसीब खान (जन्म 03 जनवरी, 2013) ने बनाया था। उन्होंने 23 जनवरी, 2022 को 9 साल और 20 दिन की उम्र में 40 फीट की गहराई (सभी सुरक्षा उपायों के साथ) में 20 मिनट के लिए स्कूबा डाइविंग का प्रदर्शन किया,जैसा कि 19 मार्च, 2022 को पुष्टि की गई थी। इस उपलब्धि के लिये एम्मार हसीब खान का नाम एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो गया है। वे कैंपियन स्कूल अरेरा कॉलोनी भोपाल में पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत हैं।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव