मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभागों की राजस्व प्राप्तियों की ली जानकारी

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विभिन्न विभागों द्वारा कर संग्रहण की लक्ष्य प्राप्ति के लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। राजस्व संग्रहण बढ़ाने के प्रयासों में मिल रही सफलता के लिए संबंधित विभाग बधाई के पात्र हैं। मध्यप्रदेश में राजस्व प्राप्ति के क्षेत्र में यह सुखद और संतोषजनक प्रगति है। अनेक क्षेत्रों में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन में हुई बैठक में राजस्व प्राप्ति की जानकारी प्राप्त कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने परिवहन, राजस्व, वन, आबकारी, जल संसाधन, नर्मदा घाटी विकास, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन आदि विभागों में राजस्व प्राप्ति बढ़ाने के प्रयासों की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभागों की राजस्व प्राप्ति की उपलब्धियों पर प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश दिए। इन उपलब्धियों से आमजन को भी अवगत करवाया जाएगा। वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव