मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उज्जैन में कथावाचक पं. मिश्रा से सौजन्य भेंट की

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन प्रवास के दौरान कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शाल और श्रीफल भेंट कर पं. मिश्रा का सम्मान किया। पं. प्रदीप मिश्रा ने भी मुख्यमंत्री का सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने भेंट के दौरान कहा कि आज उज्जैन में कपड़े की फैक्टरी के उद्घाटन के बाद बहुत से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति के लिये सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उज्जैन में शिव महापुराण की कथा से आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण हुआ है। पं. मिश्रा ने मुख्यमंत्री द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा की।

Comments

Popular posts from this blog

दुग्ध उत्पादन में मध्यप्रदेश को अग्रणी बनाएंगे: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मध्यप्रदेश में किये गये निवेश का मिलेगा बेहतर रिटर्न : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और सिद्धांतों के प्रसार के लिये हर विकासखण्ड के एक गाँव को "बरसाना" के रूप में किया जायेगा विकसित - मुख्यमंत्री डॉ. यादव