मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीआईपी रोड पर दुर्घटनाग्रस्त युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट पार्क में पौध-रोपण के बाद लालघाटी कार्यक्रम में जाते समय वीआईपी रोड पर एक युवक को दुर्घटनाग्रस्त होते देखा और उसे तुरंत अस्पताल भिजवाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपना काफिला रूकवाया और खानूगांव के निवासी युवक श्री साजिब एवं एक अन्य युवक को इलाज के लिए एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की। इसके बाद वे अपने कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।

भोपाल के वीआईपी रोड पर आज सुबह लगभग 11 बजे लालघाटी चौराहे से खानूगांव की ओर तेज गति से जा रही कार संतुलन बिगड़ने से सड़क पर पलट गई। कार में दो युवक सवार थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश पर तुरंत 100 डायल कर एंबुलेंस से अस्पताल पहुँचाने की कार्रवाई की गई। मुख्यमंत्री खुद पायलट वाहन में बैठ कर घायलों के पास पहुँचे और उनके उपचार की व्यवस्था कर जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने इनके उपचार संबंधी निर्देश अस्पताल को भिजवाए। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मौजूद मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई भी दी।

Comments

Popular posts from this blog

दुग्ध उत्पादन में मध्यप्रदेश को अग्रणी बनाएंगे: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मध्यप्रदेश में किये गये निवेश का मिलेगा बेहतर रिटर्न : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और सिद्धांतों के प्रसार के लिये हर विकासखण्ड के एक गाँव को "बरसाना" के रूप में किया जायेगा विकसित - मुख्यमंत्री डॉ. यादव