गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने पहलवानों को दी बधाई

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को दतिया के ग्राम बड़ौनकलां में हुए कुश्ती दंगल में पहलवानों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होंने दंगल में शामिल हुए पहलवानों से परिचय प्राप्त किया। डॉ. मिश्रा ने कहा कि खेल मेल-मिलाव और भाई-चारे को बढ़ाते हैं। डॉ. मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के कारण दंगल आयोजन में व्यवधान उत्पन्न हुआ था। अब यह दंगल नियमित रूप से आयोजित किये जायेंगे। जन-प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने पहलवानों का उत्साह भी बढ़ाया।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल