प्रभारी मंत्री श्री सिलावट और कृषि मंत्री श्री पटेल ने प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी
हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसी राम सिलावट और कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय परिसर से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
लाड़ली बहना योजना और उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी ग्रामीणों को
कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि यह प्रचार वाहन राज्य सरकार की गत 3 वर्षों की उपलब्धियों तथा लाडली बहना योजना संबंधी जानकारी ग्रामीणों को वीडियो फिल्म के माध्यम से देगा। वाहन में एलईडी टीवी लगा हुआ है। प्रचार वाहन जिले के विकासखंड टिमरनी, हरदा और खिरकिया के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताएगा।
विधायक टिमरनी श्री संजय शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया, श्री अमर सिंह मीणा, कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन, वन मंडल अधिकारी श्री अंकित पांडे तथा जिला पंचायतके सीईओ श्री रोहित सिसोनिया सहित जन-प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment