पांच स्थानों पर सडकों का किया भूमिपूजन
पांच स्थानों पर सडकों का किया भूमिपूजनअलीराजपुर - म.प्र. के औद्योगिक नीति एवं निवेष प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्त्तीगांव एवं गणमान्यजन जनप्रतिनिधिगण ने आज सिलोटा से अट्ठा मार्ग जिसकी लंबाई 2.30 किमी तथा लागत 171.76 लाख रूपये है, सिलोटा से फूलमाल मार्ग जिसकी लंबाई 2.70 किमी एवं लागत 190.49 लाख रूपये, मधुपल्लवी से अट्ठा मार्ग जिसकी लंबाई 3.20 किमी एवं लागत 232.45 है, भोपालिया से छिनकी मार्ग जिसकी लंबाई 1.90 किमी एवं लागत 139.09 लाख रूपये है, झौरा से पनवानी मार्ग जिसकी लंबाई 4.70 किमी एवं लागत 277.44 लाख रूपये है का भूमिपूजन किया।
Comments
Post a Comment