मंत्री श्री सिलावट ने किया साक्षी को सम्मानित

जल संसाधन, मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने मत्स्य संचालनालय में कुमारी साक्षी को साहसपूर्ण कार्य के लिए 21 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि भेंट कर सम्मानित किया।

मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि साक्षी के साहसिक कार्य से अन्य को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मैं स्वयं और मध्यप्रदेश शासन साक्षी जैसी बेटियों के साथ खड़ा है।

कुमारी साक्षी केवट निवासी ग्राम नीलकंठ, तहसील भैरोंदा, जिला सीहोर द्वारा नर्मदा नदी में डूब रहे एक व्यक्ति को सुरक्षित बचा कर उसके जीवन की रक्षा की थी।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल