मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिला कुशवाह समाज का प्रतिनिधि-मंडल

सम्मेलन का आमंत्रण भी दिया

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मुख्यमंत्री निवास कार्यलय समत्व भवन में कुशवाह समाज के प्रतिनिधि-मंडल ने भेंट की। विधायक श्री प्रदीप लारिया के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधि-मंडल में श्री प्रभुदयाल पटेल, श्री अर्जुन पटेल, श्री कमलेश पटेल, श्री धर्मेन्द्र कुशवाह आदि शामिल थे।

प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को कुशवाह समाज के सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया और विभिन्न सुझाव दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि इस सम्मेलन के पूर्व कुशवाह समाज के हित में लिए जाने वाले महत्वपूर्ण निर्णयों के संबंध में परीक्षण करवाया जाएगा। सम्मेलन के अवसर पर इन निर्णयों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सागर संभाग सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में निवासरत कुशवाह समाज के नागरिकों के कल्याण के लिए राज्य शासन प्रतिबद्ध है। प्रतिनिधि-मंडल में सागर के अलावा निवाड़ी, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और पन्ना जिलों के कुशवाह समाज के प्रतिनिधि शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

दुग्ध उत्पादन में मध्यप्रदेश को अग्रणी बनाएंगे: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मध्यप्रदेश में किये गये निवेश का मिलेगा बेहतर रिटर्न : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और सिद्धांतों के प्रसार के लिये हर विकासखण्ड के एक गाँव को "बरसाना" के रूप में किया जायेगा विकसित - मुख्यमंत्री डॉ. यादव