मुख्यमंत्री श्री चौहान का भैरूंदा नगर में शहरवासियों ने किया आत्मीय अभिनंदन

मुख्यमंत्री का भैरूंदा नगर के गौरव दिवस पर रोड-शो पुष्प-वर्षा और फूल मालाओं से किया स्वागत

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज भैरूंदा (नसरूल्लागंज) के गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे। उन्होंने नगर के मुख्य मार्गों पर रोड-शो कर नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया। गौरव दिवस को लेकर नागरिकों में खासा उत्साह देखा गया। घर, गली, मोहल्लों में साज-सज्जा, रंगोली और रंग-बिरंगी रोशनी से नगर को सजाया गया। पूरा शहर रंग-बिरंगी रोशनी से रोशन हो उठा। मुख्यमंत्री का पुष्प-वर्षा और फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह भी मौजूद थी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान भैरूंदा में रोड-शो के दौरान बस स्टेण्ड, दुर्गा मंदिर चौराहा, जेपी मार्केट होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे। नगर की सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और व्यापारिक संस्थाओं के साथ सभी वर्ग के नागरिकों, बच्चों, महिलाओं तथा बुजुर्गों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत कर अभिनंदन किया। बेटियाँ भी अपने प्रिय मामा को अपने बीच पाकर खुश नजर आयी। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर सभी नागरिक भाव-विभोर हो उठे। मुख्यमंत्री का रोड-शो में बच्चे, महिला, पुरूष और बुजुर्गों ने अपने घर की छतों और बालकनी से पुष्प-वर्षा कर अभिनंदन किया। विभिन्न संस्थान तथा प्रतिष्ठानों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर 28 स्वागत मंच बनाये गये थे।

इस दौरान प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सांसद श्री रमाकांत भार्गव सहित स्थानीय जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल