प्राकृतिक खेती के लिए जनता में पहुँचे संदेश : मुख्यमंत्री श्री चौहान
प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम में धरती कहे पुकार की नाट्य का मंचन होगा मुख्यमंत्री श्री चौहान के समक्ष हुई ब्रीफिंग
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को रीवा आएंगे। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी, जिसमें 'धरती कहे पुकार की' नाट्य का मंचन भी होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष मंत्रालय में नाट्य की ब्रीफिंग हुई। नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्राकृतिक खेती धरती को बचाने के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि नाट्य के माध्यम से लोगों में प्राकृतिक खेती का बेहतर ढंग से संदेश पहुँचे। नाट्य की प्रस्तुति प्रभावी हो, जिससे लोग प्राकृतिक खेती के लिए द्रवित हो जायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का प्राकृतिक खेती पर विशेष जोर है। पूरी क्षमता से नाट्य मंचन की तैयारी हो।
Comments
Post a Comment