माझी समाज के हित में उठाएंगे आवश्यक कदम - मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य शासन माझी समाज के हित में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन में समाज के प्रतिनिधि-मंडल से चर्चा कर रहे थे। केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि माझी समाज के कल्याण के लिए पूर्व में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री निवास पर समाज बंधुओं की पंचायत भी की जा चुकी है। इसके अलावा माझी समाज के कल्याण से जुड़े विषयों पर समय-समय पर निर्णय लिए गए हैं, इसका लाभ माझी समाज को मिला है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान का पेसा नियम और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सहित अन्य जन-कल्याणकारी योजनाएँ लागू करने के लिए प्रतिनिधि-मंडल द्वारा स्वागत किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव