मंत्रालय परिसर में हुआ वंदे-मातरम गायन
मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में आज राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्र-गान "जन-गण-मन" का सामूहिक गायन अप्रैल माह के प्रथम शासकीय कार्य दिवस पर संपन्न हुआ। पुलिस बैंड ने मधुर धुनें प्रस्तुत की। स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार, अपर मुख्य सचिव श्री जे.एन कंसोटिया, श्री मनु श्रीवास्तव, सचिव श्री श्रीनिवास शर्मा एवं मंत्रालय सहित सतपुड़ा और विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा
भोपाल सामाजिक सेवा मैं सदैव सक्रिय और आध्यात्मिक रचनात्मक कार्य मैं अग्रणी राजधानी की श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा मनोनीत किए गए संस्था के संयोजक अतुल कौशल द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान करने के साथ सभी साथियों ने उन्हें बधाई दी और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया इस अवसर परअतुल कोशल महेंद्र सिंह रॉकी राजीव साहू डब्बू भैया नितिन जैन संजय सिसोदिया एडवोकेट दीपेश श्रीवास्तव अशोक सकल राजकुमार जैन दीपक पंसारी अजीम भाई धीरज गुप्ता अमित शर्मा मनीष दयाल शर्मा भैया राजू भाई त्रिलोक यादव आकाश यादव ने बधाई दी
Comments
Post a Comment