कृषि मंत्री श्री पटेल ने वार्ड चौपाल में हितलाभ वितरित किये

किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने शनिवार को हरदा के वार्ड क्रमांक 5,6 और 7 की वार्ड चौपाल में शामिल होकर जनता की समस्याएँ सुनी। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्व-रोजगार योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जनता को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। सभी के सर्वांगीण विकास के लिये विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। उन्होंने वार्ड चौपाल में अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पात्र हितग्राहियों को हर हाल में लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें, किसी प्रकार की कोताही न बरते।

ग्राम बुन्दड़ा में स्टॉप डेम का भूमि-पूजन

मंत्री श्री पटेल ने शनिवार को ग्राम पंचायत धनगाँव, ग्राम बुन्दडा़ में 15 लाख रूपये की लागत के स्टॉप डेम निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया। जिला पंचायत हरदा उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह, श्री अमर सिंह मीणा और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव