22 अप्रैल को भोपाल आएंगे बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 22 अप्रैल शनिवार को भोपाल आ रहे हैं, उनके आगमन की खबर सुनकर ही बागेश्वर धाम बालाजी के भक्तों में उत्साह नजर आ रहा है.




भोपाल. बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 22 अप्रैल शनिवार को भोपाल आ रहे हैं, उनके आगमन की खबर सुनकर ही बागेश्वर धाम बालाजी के भक्तों में उत्साह नजर आ रहा है, वे उन्हें एक झलक देखने के लिए अभी ललायित हो गए हैं, वे अप्रैल माह में दूसरी बार भोपाल आ रहे हैं, हालही वे देवकीनदंन ठाकुर की संगीतयम श्रीमद्भागवत कथा के दौरान आए थे।

जानकारी के अनुसार बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 22 अप्रैल को राजधानी भोपाल के लालघाटी स्थित गुफा मंदिर प्रांगण में आएंगे, क्योंकि 22 अप्रैल को भगवान परशुरामजी की जयंती है, इस दिन परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें शामिल होने के लिए वे सुबह 9 बजे आएंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने बताया कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज 22 अप्रैल सुबह करीब 9 बजे भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समारोह समिति भोपाल द्वारा आयोजित भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने गुफा मंदिर प्रांगण लालघाटी आएंगे।


आपको बतादें कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के लाखों की संख्या में भक्त हैं, वे उनकी जहां भी कथा होती है सुनने जाते हैं साथ ही उनके दिव्य दरबार में भी लाखों लोग पहुंचते हैं, क्योंकि वे अपने दरबार में आए लोगों को बगैर पूछे उनकी समस्या और उसका निदान कागज के पर्चा में लिखकर दे देते हैं, यही कारण है कि उनके भक्तों और उनमें विश्वास करने वाले लोगों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। वे अक्सर अपने भक्तों को मेरे प्यारे पागलों, मेरे पागलों, मेरे भोपाल के पागलों कहकर बुलाते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

दुग्ध उत्पादन में मध्यप्रदेश को अग्रणी बनाएंगे: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मध्यप्रदेश में किये गये निवेश का मिलेगा बेहतर रिटर्न : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और सिद्धांतों के प्रसार के लिये हर विकासखण्ड के एक गाँव को "बरसाना" के रूप में किया जायेगा विकसित - मुख्यमंत्री डॉ. यादव