वंचित वर्ग तक योजना का लाभ पहुँचाने में स्थानीय जन-प्रतिनिधि सजग रहें

राज्य मंत्री श्री पटेल ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया जन-संवाद

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामखेलावन पटेल ने स्थानीय जन-प्रतिनिधियों से सजग रह कर वंचित वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने का आग्रह किया है। राज्य मंत्री श्री पटेल मंगलवार को सतना जिले के अमरपाटन के ग्रामीण क्षेत्रों में जन-संवाद कर रहे थे। उन्होंने ग्राम देवरी जगदीशपुर में 20 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमि-पूजन किया।

राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 25 मार्च से आवेदन लेने का कार्य शुरू हो जायेगा। आगामी 10 जून तक महिलाओं के खाते में प्रतिमाह एक हजार रूपये की राशि पहुँचने लगेगी। उन्होंने जन-संवाद के दौरान ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास, संबल, आयुष्मान सहित अनेक योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव