विकास कार्यों को तेजी से किया जा रहा : राज्य मंत्री श्री कुशवाह
उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि सरकार विकास के कार्यों को तेजी से कर रही है। श्री कुशवाह सोमवार को ग्वालियर जिले में ग्रामीण क्षेत्र में जन-संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में किसान भाइयों को पीएम किसान सम्मान निधि और सीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से प्रतिवर्ष 10 हजार रुपए उनके खाते में जमा कराए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने माताओं-बहनों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए महत्वकांक्षी लाड़ली लक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के माध्यम से प्रतिमाह हमारी बहनों के खातों में एक हजार रुपए पहुँचाने का कार्य किया जाएगा।
राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने ग्वालियर जिले के ग्राम बीरमपुरा में 50 लाख 31 हजार, ग्राम सूरजपुरा में 62 लाख 93 हजार, खुदरपुरा में 6 लाख 39 हजार, ग्राम चक केशवपुर में एक करोड़ 97 लाख और ग्राम जग्गूपुरा में 40 लाख 55 हजार के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण किया एवं योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को स्वीकृति-पत्र भी वितरित किए। जनपद अध्यक्ष मुरार, दिलराज किरार जी, वरिष्ठ स्थानीय जन-प्रतिनिधि, ग्रामवासी और लाड़ली बहने बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।
Comments
Post a Comment