मुख्यमंत्री श्री चौहान का जीवन मानवता को समर्पित- राज्य मंत्री श्री यादव

मुख्यमंत्री श्री चौहान के जन्म-दिन पर राज्य मंत्री ने फलदार पौधे रोपे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म-दिन पर निवास पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने आम एवं कटहल के पौधे रोपे और मुख्यमंत्री को जन्म-दिवस की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान का संपूर्ण जीवन मानवता को समर्पित है। गरीब, बेसहारा एवं कमजोर वर्ग की सहायता कर उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास में वे सतत अनवरत लगे हुए हैं। धरती माँ की सेवा प्रकृति से प्राप्त कई नेमतों के प्रति कृतज्ञ होने की अभिव्यक्ति है। दैनिक पौध-रोपण के संकल्प को अभियान बनाने, जीवनशैली में शामिल करने का सतत आहवान मुख्यमंत्री इसी भाव को प्रदर्शित करता है। 

माता भूमि: पुत्रो अहं पृथिव्या, इसी को अपना मूल-मन्त्र बनाते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 19 फरवरी 2021 (नर्मदा जयन्ती) से प्रतिदिन पौध-रोपण का संकल्प लिया और इसे सिद्ध भी किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के पौध-रोपण के आहवान ने एक अभिनव जन-आन्दोलन का रूप लिया है और इसमें दिन-प्रतिदिन नागरिकों की सहभागिता में वृद्धि हो रही है। साथ ही लोगों में पर्यावरण अनुकूल व्यवहार की भावना को भी बल मिल रहा है। यह आचरण ही मानव जाति के सतत संवहनीय विकास का आधार है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के जन्म-दिन पर राज्य मंत्री श्री यादव ने अपील की है कि हर व्यक्ति अपने जीवनकाल में कम से कम एक पौधा अवश्य रोपे।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल