लाड़ली बहना संवाद तथा अन्य कार्यक्रमों की व्यवस्था बेहतर हों : मुख्यमंत्री श्री चौहान

शिवपुरी में होने वाले कार्यक्रमों की ली जानकारी

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शिवपुरी में लाड़ली बहना संवाद तथा अन्य कार्यक्रमों की बेहतर व्यवस्था की जाए। सभी कार्यक्रमों की तैयारियाँ अच्छे से हों। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शुक्रवार को शिवपुरी में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों संबंधी वर्चुअल बैठक कर जिला प्रशासन के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान 10 मार्च को माधव नेशनल पार्क में टाइगर छोड़ने के बाद लाड़ली बहना संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का हितलाभ वितरण भी किया जायेगा।

बताया गया कि कार्यक्रम में 20 हजार बहनों के शामिल होने की संभावना है। कलेक्टर शिवपुरी ने कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज दोपहर में भी शिवपुरी में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों संबंधी अधिकारियों से चर्चा की थी।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

कोविड-19 महामारी में बचाव कार्य करने वाले समस्त कोविड स्टाफ को बहाल किया जाए एवं संविदा नियुक्ति दी जाए:- डॉ सूर्यवंशी

कांग्रेस अप्रासंगिक है, केंद्रीय मंत्री तोमर कहते हैं, भारत जोड़ो यात्रा के लिए प्रश्न आवश्यक हैं