डेंगू और मलेरिया नियंत्रण के लिये कारगर पहल करें:स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रमुराम चौधरी ने कहा है डेंगू और मलेरिया पर नियंत्रण के लिये कारगर पहल कर जन-जागरूकता भी लायें। मंत्री डॉ. चौधरी बुधवार को निवास कार्यालय से डेंगू एवं मलेरिया जन-जागरूकता रथ को रवाना कर रहे थे। उन्होंने "प्रिवेंशन इज वेटर देन क्योर" का संदेश भी दिया।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि वर्षा ऋतु में डेंगू एवं मलेरिया फैलने की अधिक आशंका रहती है। इसके लिये जरूरी है कि जिन स्थानों पर डेंगू और मलेरिया के अधिक केसेस पाये जाते हैं, वहाँ जन-जागरूकता के साथ नागरिकों को मलेरिया से बचाव के उपाय बताये जायें। उन्होंने कहा कि भोपाल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया और डेंगू से बचाव के उपाय और जागरूक करने के लिये रथ रवाना किया जा रहा है। राज्य नोडल अधिकारी मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. हिमांशु जायसवाल, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी, डॉ. एच.एस. कदम सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल