बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिता बने, घर में आई नन्हीं परी

लालू के बेटे और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं। तेजस्वी की पत्नी रेचल उर्फ राजश्री ने बेटी को जन्म दिया। यह जानकारी उनकी बहन रोहिणी रोहिणी आचार्य ने दी है।


राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के घर नई पीढ़ी का आगमन हो गया है। लालू के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी राजश्री यादव ने बच्चे को जन्म दिया है। तेजस्वी यादव और उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। घर में नए सदस्य की एंट्री को लेकर लालू यादव के परिवार में खुशियों का माहौल बना हुआ है। आपको बता दें कि तेजस्वी यादव के पिता बनने को लेकर कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही थी।


तेजस्वी यादव ने शेयर की फोटो


बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के घर किलकारी गूंजने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई। तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखाए ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है।


रोहिणी आचार्य ने ऐसे जताई खुशी

तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने कई ट्वीट कर खुशी जताई। रोहिणी ने लिखा कि बनकर नन्हीं सी परी मेरे घर मेहमान आई है, खुशियों की संग सौगात लाई है दादा-दादी बनने की खुशी में मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई है।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल