मुख्यमंत्री निवास में रामनवमी पर हुआ कन्या भोज

भगवान श्रीराम की स्तुति के साथ भजनों की प्रस्तुति हुई

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान ने रामनवमी पर मुख्यमंत्री निवास में कन्याओं के पूजन और कन्या भोज के साथ पूजा-अर्चना की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सपत्निक कन्याओं को प्रसाद वितरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास स्थित मंदिर में भजन भी गाए। भए प्रकट कृपाला...और श्री रामचंद्र कृपालु भजमन... की प्रस्तुतियों के साथ आरती भी हुई।

मुख्यमंत्री निवास पर भगवान श्रीराम की स्तुति में अनेक भजन गूँजे। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, पुत्र श्री कार्तिकेय सिंह चौहान और श्री कुणाल सिंह चौहान सहित निवास कार्यालय के अधिकारी- कर्मचारी और श्रद्धालु उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की बधाई दी। प्रदेश में रामनवमी का महापर्व पूरी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जा रहा है। चित्रकूट, ओरछा सहित प्रदेश के सभी मंदिरों में उत्साह से कार्यक्रम हो रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल