मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने पौध-रोपण किया

मुख्यमंत्री ने लगाए आम, बरगद और सप्तपर्णी के पौधे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में आम, बरगद और सप्तपर्णी के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सीहोर जिले के ग्राम पंचायत भंडेरी, कोलांस कला और खेरड़ी के पंचायत प्रतिनिधि सर्वश्री महेश वर्मा, मनोज वर्मा, राजेन्द्र वर्मा और रामदयाल वर्मा ने पौध-रोपण किया। सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती विजयश्री सातनकर ने अपने जन्म-दिवस पर परिवार सहित पौधे लगाए। उनके पति श्री मुकेश सातनकर, पुत्री अनिका और शिवि साथ थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता सुश्री शाइना कुरैशी ने भी पौधे लगाए। सर्वश्री अनिल साहू, ओमप्रकाश साहू, अभिषेक साहू, विजय साहू, विनोद साहू और सुश्री इंदिरा साहू भी पौध-रोपण में शामिल हुई।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल