हमारी सरकार बहनों की आँखों में आँसू नहीं आत्म-विश्वास देखना चाहती है : राजस्व मंत्री श्री राजपूत

राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि प्रदेश सरकार बहनों की आँखों में आँसू नहीं आत्म-विश्वास देखना चाहती है। इसी मंशा से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू की गई है। योजना में पात्र महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए और वर्ष भर में 12 हजार रूपए मिलेंगे। इस राशि से बहनें आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकेंगी। श्री राजपूत ने बहनों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर हमेशा से ही कार्य करती रही है। स्व-सहायता समूह के माध्यम से ही महिलाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था उन्हीं के क्षेत्र में सरकार द्वारा की गई है। मंत्री श्री राजपूत सुरखी क्षेत्र के सीहोरा में लाड़ली बहना योजना के आवेदन-पत्र भरने के कार्यक्रम का शुभारंभ कर रहे थे।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल