उद्यानिकी कृषकों को चेन फेंसिंग योजना का लाभ जल्द मिलेगा : राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कुशवाह

उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि उद्यानिकी किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिये शुरू की जा रही खेत चेन फेंसिंग योजना का लाभ जल्द मिलेगा। राज्य मंत्री श्री कुशवाह बुधवार को मंत्रालय में विभागीय समीक्षा कर रहे थे।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि चेन फेंसिंग योजना को शुरू करने की तैयारियाँ की जा रही हैं। उन्होंने माली प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र देने सहित अन्य विभागीय कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। संचालक उद्यानिकी सुश्री निधि निवेदिता, महाप्रबंधक एमपी एग्रो श्री संजय गुप्ता और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रयासों में राज्य सरकार करेगी पूर्ण सहयोग : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

मध्यप्रदेश में किये गये निवेश का मिलेगा बेहतर रिटर्न : मुख्यमंत्री डॉ. यादव