मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सागौन, आँवला और गुलमोहर के पौधे लगाए

पौध-रोपण और पक्षियों की देखभाल को समर्पित संस्थाओं ने भी रोपे पौधे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में सागौन, आँवला और गुलमोहर के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ अवनी वेलफेयर और भोपाल बर्ड्स कंजर्वेशन सोसायटी के सदस्यों ने पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री के साथ श्री सुयोग चौहान ने अपने जन्म-दिवस पर पौधा लगाया।

पौध-रोपण को समर्पित अवनी वेलफेयर सोसाइटी की डॉ. स्मिता राशि, सर्वश्री विजय गुप्ता, एस.के. पाठक, आर.एन. पटेल और संतोष खरे ने पौधे लगाए। सोसायटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को सीड बॉल्स तथा पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए नारियल से बनाया सकोरा भेंट किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ भोपाल बर्ड्स कंजर्वेशन सोसायटी की डॉ. संगीता राजगीर और मोहम्मद खलिक ने भी पौध-रोपण किया। साथ ही मुख्यमंत्री को "जन-समर्थन से सारस सरंक्षण" पुस्तक भेंट की। पौध-रोपण में श्रीमती रंजना चौहान सहित सर्वश्री कनिष्क सिंह, शुभम चौहान और ओम चौहान भी शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

कोविड-19 महामारी में बचाव कार्य करने वाले समस्त कोविड स्टाफ को बहाल किया जाए एवं संविदा नियुक्ति दी जाए:- डॉ सूर्यवंशी

नरेंद्र सिंह तोमर, राजनेता

कांग्रेस अप्रासंगिक है, केंद्रीय मंत्री तोमर कहते हैं, भारत जोड़ो यात्रा के लिए प्रश्न आवश्यक हैं