मंत्री श्री दत्तीगांव ने बदनावर उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना का अवलोकन किया

औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने धार जिले की 1520 करोड़ 92 लाख रूपये लागत की बदनावर उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना के निर्माणधीन कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण समय पर गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए।

परियोजना सम्पूर्ण जल वितरण प्रणाली भूमिगत पाईप लाईन आधारित होगी, जिससे 125 ग्रामों के 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। साथ ही कमाण्ड क्षेत्र में तालाबों को भी जल उपलब्ध कराया जा सकेगा। प्रत्येक ढाई हेक्टेयर तक के किसान को 23 मीटर दाबयुक्त जल उपलब्ध होगा। इससे किसान, माइक्रो सिंचाई फव्वारा/ड्रिप का लाभ लेकर कम जल में अधिक सिंचाई कर सकेंगे। साथ ही इस पद्धति से सिंचाई मिलने पर किसान को खेत समतल करने की आवश्यकता भी नहीं होगी।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल