Atiq Ahmad Transfer Live: अतीक को प्रयागराज ला रही पुलिस, पलटते-पलटते बची वैन

Atiq Ahmad Transfer: बाहुबली नेता अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। यूपी पुलिस की टीम रविवार शाम को अतीक को लेकर जेल से निकली थी। उसे 6 गाड़ियों के काफिले से प्रयागराज लाया जा रहा है। अतीक को लाने वाली टीम में 45 पुलिसकर्मी हैंअतीक को मंगलवार को उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट में उसकी पेशी होनी है। कोर्ट इस मामले में 28 मार्च को फैसला सुनाएगी।


काफिले से टकराकर गाय की मौत

शिवपुरी जिले से होकर गुजरे गैंगस्टर अतीक अहमद का काफिला जैसे ही खराई चेकपोस्ट से होकर गुजरा, वहां अचानक अतीक अहमद की वैन के सामने एक गाय आ गई और टकरा गई। हादसे में गाय की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, वैन पलटने से बच गई। उसके बाद पूरे काफिले को कुछ देर के लिए रोका गया और फिर काफिला यूपी के प्रयागराज के लिए रवाना हुआ।


नैनी जेल में रखा जाएगा अतीक को

अतीक अहमद को प्रयागराज में नैनी जेल में रखा जाएगा। अतीक की रात नैनी जेल में कटेगी। इसके बाद यहां से 28 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा।


यूपी के झांसी में दाखिल हुआ काफिला

अतीक अहमद को ला रही यूपी पुलिस की टीम की उत्तर प्रदेश में एंट्री हो गई है। काफिला एमपी के शिवपुरी से यूपी के झांसी में दाखिल हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल