रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें : कृषि मंत्री श्री पटेल

आरओबी स्थल का किया मौका-मुआयना

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण स्थल का मौका-मुआयना किया। उन्होंने जिले में बनने वाले आरओबी का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। श्री पटेल ने जिला प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जो काम अब तक नहीं हुए थे, उन सभी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मुमकिन बनाया है। जिले की यातायात समस्या को शीघ्र ही सुलझाया जायेगा। इसके लिये विभिन्न स्थलों पर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हरदा में रेल यातायात संबंधी दिक्कतों को दूर करने के लिये नया रेलवे स्टेशन भी तैयार किया जायेगा।

कृषि मंत्री श्री पटेल ने जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारियों को बैठक में निर्देशित किया कि निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करें। दिक्कतों से अवगत करायें, जिससे उनके निराकरण के लिये आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

6 करोड़ रूपये से अधिक की सड़कों का किया भूमि-पूजन

कृषि मंत्री श्री पटेल ने विकास यात्रा में 33 किलोमीटर की 2 सड़क का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर विकास कार्य कर रही है। जनता को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। इससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है। मंत्री श्री पटेल ने हरदा जिले के ग्राम रोलगाँव से मगरधा तक 2 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली 17 किलोमीटर लम्बी सड़क और हरदा से मगरधा तक 4 करोड़ 25 लाख रूपये की लागत से बनने वाली 16 किलोमीटर लम्बी सड़क का भूमि-पूजन भी किया।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

नई शिक्षा नीति ने युवाओं को सनातन के गूढ़ रहस्य समझाने का मार्ग प्रशस्त किया : मुख्यमंत्री डॉ यादव