टीम इंडिया इस महीने हर दिन खेलेगी मैच! फरवरी का बिजी शेड्यूल देख चौंक जाएंगे आप

Team India Schedule : टीम इंडिया ने फरवरी 2023 की धमाकेदार शुरुआत की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 168 रन की सबसे बड़ी जीत के साथ भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। उम्मीद है कि इस महीने टीम इंडिया इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेगी, क्योंकि फरवरी के लगभग हर भारतीय टीम मैदान पर नजर आने वाली है।


Team India Schedule : नए साल 2023 की शुरुआत के पहले महीने में जहां भारतीय क्रिकेट का काफी बिजी शेड्यूल देखने को मिला, उसी तरह अब फरवरी में भी टीम इंडिया का शेड्यूल भी काफी व्यस्त रहने वाला है। इस महीने की शुरुआत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले से सबसे बड़ी जीत के साथ की है। अब भारतीय क्रिकेट टीम लगभग हर दिन मैच खेलती नजर आएगी। यानी क्रिकेट फैंस लगातार बैक-टू-बैक मैच देखने को मिलने वाले हैं। अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी से होने जा रही है। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुंच चुकी है। वहीं, भारतीय महिला टीम के लिए भी फरवरी का महीना काफी व्यस्त रहने वाला है। इस महीने भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में शिरकत करेगी।

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का फरवरी का शेड्यूल

9 से 13 फरवरी - पहला टेस्ट - भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया (नागपुर)
17 से 21 फरवरी - दूसरा टेस्ट - भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया (दिल्ली)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शेड्यूल

2 फरवरी - दक्षिण अफ्रीका वर्सेस भारत (त्रिकोणीय श्रृंखला का फाइनल)

6 फरवरी - भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया (टी20 वर्ल्ड कप अभ्यास मैच)

8 फरवरी - भारत वर्सेस बांग्लादेश (टी20 वर्ल्ड कप अभ्यास मैच)

12 फरवरी - भारत वर्सेस पाकिस्तान (टी20 वर्ल्ड कप, ग्रुप-बी)

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल