विकास यात्रा में प्राप्त आवेदनों का तेज गति से हो रहा है निराकरण : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री ने विकास यात्रा की समीक्षा की

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विकास यात्रा अपने अंतिम चरण में है। अब तक विकास यात्रा में प्रदेश के 44 हजार 240 वार्ड और गाँव कवर किए जा चुके हैं। हजारों करोड़ रुपए राशि के लोकार्पण और भूमि-पूजन हुए हैं। प्रसन्नता की बात है कि 6 लाख 71 हजार आवेदनों में से लगभग साढ़े पाँच लाख आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास कार्यालय समत्व भवन से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा विकास यात्रा की समीक्षा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उमरिया, इंदौर, बुरहानपुर, डिंडोरी सहित विभिन्न जिलों में किए जा रहे नवाचारों की सराहना की। उन्होंने अन्य जिलों के नवाचारों की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के मामले में मध्यप्रदेश देश में नम्बर एक है। स्वच्छता के अभियान में जुट कर ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छता में अव्वल नम्बर लेकर आएँ। उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में बताया कि 5 मार्च से योजना के फॉर्म भरे जाएंगे, जिसका जम्बूरी मैदान में विशाल कार्यक्रम होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान को जिलों के फीडबैक के दौरान बताया गया कि विकास यात्रा का परिणाम अच्छा मिल रहा है। जनता अभिभूत है। प्रतिदिन लगातार उत्साह बढ़ता जा रहा है। लाड़ली लक्ष्मी बेटियों और लाड़ली बहनों में खुशी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ऐसी ही प्रसन्नता बनी रहे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जबलपुर, बैतूल, कटनी, राजगढ़, रतलाम, अलीराजपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, नीमच, आगर-मालवा, सीहोर सहित विभिन्न जिलों के जन-प्रतिनिधियों से चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्वालियर के जन-प्रतिनिधियों की मांग पर विकास यात्रा की अवधि और बढ़ाने के आग्रह को स्वीकार किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सब लोग मेहनत से विकास यात्रा के माध्यम से विकास के कार्यों में जुटे हैं। यह उपलब्धियों को बताने का दुर्लभ अवसर है। उन्होंने कहा कि पूरी विकास यात्रा की रिपोर्ट व्यक्तिगत रूप से भोपाल भेजी जाए। इसका पूरा अध्ययन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास यात्रा से नव उत्साह का संचार पूरे प्रदेश में हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव