मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व अवसर पर विश्वविख्यात धार्मिक एवं पर्यटन स्थल भोजपुर में आयोजित तीन दिवसीय ‘महादेव महोत्सव’ के दूसरे दिन 19 फरवरी, 2023 रविवार को शिव मंदिर प्रांगण में तीन प्रस्तुतियों का रसास्वादन सुधिजनों ने किया, जिनमें श्री कपिल शर्मा एवं साथी, भोपाल द्वारा शिव केन्द्रित नृत्य नाटिका, सुश्री भारती विश्वनाथन एवं साथी, भोपाल द्वारा शिव भजन एवं प्रख्यात गायक श्री कुणाल गांजावाला एवं साथी, मुम्बई द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति दी गई।। इस अवसर सहायक संचालक, संस्कृति संचालनालय सुश्री वंदना जैन ने सभी कलाकारों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस दौरान सर्वप्रथम सुश्री भारती विश्वनाथन एवं साथी, भोपाल की शिव भजन की प्रस्तुति हुई। इसके बाद दूसरी प्रस्तुति श्री कपिल शर्मा एवं साथी, भोपाल की शिव केंद्रित नृत्य की रही। उन्होंने 45 मिनट में 25 कलाकारों के साथ कथक नृत्य के माध्यम से भगवान शिव की सम्पूर्ण कथा को दिखाया। जिसमें उन्होंने सति दहन, पार्वती जन्म, वीर भद्र एवं शिव बारात, शिव विवाह इत्यादि प्रसंग दर्शाए। दूसरे दिवस की अंतिम प्रस्तुति रही जाने—माने गायक श्री कुणाल गांजावाला एवं साथी, मुम्बई के सुगम संगीत की। श्री कुणाल ने भोजपुर पहुंचकर सबसे पहले प्राचीन शिव मंदिर जाकर भगवान महादेव के दर्शन किए और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की। मंच पर पहुंचकर श्री कुणाल ने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत मेरे मन में शिवा.... भजन गाकर की। शिव मंदिर परिसर के अलौकिक वातावरण में जब श्री कुणाल की आवाज की सुगंध घुली तो श्रोता भी दिव्य आनंद से भर उठे। इसके बाद उन्होंने बिना रुके अपनी मखमली आवाज में एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए, जिनमें काल काल में हम तुम करें धमाल...., दिल कह रहा है तुमसे ये रिश्ता जोड़ लूं...., दिल नशीं माशाअल्लाह...., यार को मैंने मुझे यार ने सोने न दिया...., सब रिश्ते नाते हंस के तोड़ दूं...., चन्ना वे घर आजा....दिल न दिया दिल न लिया...., भीगे होंठ तेरे.... जैसे गीतों से श्रोताओं को संगीत की जादुई दुनिया में ले गए। श्री कुणाल गांजावाला की यह विशेष प्रस्तुति भोजपुर के श्रोता लंबे अरसे तक भूल नहीं पायेंगे। ‘महादेव महोत्सव’ में आज भोजपुर में महादेव महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिवस 20 फरवरी, 2023 को श्री अरविन्द सोनी एवं सुश्री सुनीता सिंह, भोपाल द्वारा गायन की प्रस्तुति एवं तत्पश्चात् अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें डाॅ. सर्वेश अस्थाना-लखनऊ, श्री अजातशत्रु-उदयपुर, श्री सुमित मिश्रा-ओरछा, सुश्री श्वेता सिंह-बड़ौदा, श्री प्रतीक चौहान-भिण्ड एवं सुश्री शिवांगी शर्मा-उज्जैन शामिल होंगी।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रयासों में राज्य सरकार करेगी पूर्ण सहयोग : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
जीवन में शिक्षा का अधिकार सर्वोपरि-शिक्षा प्रत्येक बच्चे का अधिकार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की कार्यशाला में 6 राज्यों ने की भागीदारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आदिकाल से भारत का अपना विशेष चरित्र और आदर्श संस्कृति रही है, इसलिए भारत विश्व गुरु कहलाया। "जियो और जीने दो" के सिद्धांत के साथ सभी के कल्याण की कामना हम करते हैं। हमारी व्यवस्था में गुरु की भूमिका अंधकार से प्रकाश की ओर ले जानी वाली रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जीवन में शिक्षा का स्थान सर्वोपरि है। किसी भी पद और हैसियत से अधिक महत्व शिक्षा का है। भगवान श्रीकृष्ण ने मध्यप्रदेश की धरती पर शिक्षा ग्रहण की और महाभारत के युद्ध के समय वे स्वयं अपनी आत्मा से शास्त्रार्थ करते रहे। गीता के विविध पक्ष हैं। गुरुकुल में प्राप्त शिक्षा से सेनाओं का अपना अनुशासन भी देखने को मिला था। जीवन और मृत्यु अटल है। इसके मध्य का समय मुस्कान और उत्साह के साथ सार्थक जीवन जीने का होता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज भोपाल के आनंद नगर स्थित टीआईटी एक्सीलेंस कॉलेज में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा आयोजित...
Comments
Post a Comment