विकास यात्रा में मिली महूगाँव को नर्मदा जल की सौगात

मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने रहवासियों के साथ निकाली कलश यात्रा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सभी विधानसभाओं में मंत्री और जन-प्रतिनिधियों द्वारा विकास यात्रा निकाली गई। विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण भी हुए। इसी कड़ी में रविवार को पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने अपनी विधानसभा के महूगाँव में विकास यात्रा निकाली। उन्होंने 8 कालोनियों के रहवासियों को घर-घर नर्मदा जल की सौगात भी दी।

विधानसभा की 8 कालोनियों में घर-घर नर्मदा जल पहुँचा तो महूगाँव से कलश यात्रा शुरू हुई जो पीसी वैली कालोनी, सुपर सिटी से होती हुई शांति नगर चौराहे पर सम्पन्न हुई। मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने विकास यात्रा के दौरान हुए हितग्राही सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को “मन की बात’’ कार्यक्रम में सुना। उन्होंने महूगाँव की विभिन्न कालोनियों की सड़क और आँगनवाड़ी भवन का लोकार्पण भी किया। शासन की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को हितलाभ दिए गए। अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के छात्र-छात्राओं को खेल सामग्री वितरित की गई।

Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रयासों में राज्य सरकार करेगी पूर्ण सहयोग : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

मध्यप्रदेश में किये गये निवेश का मिलेगा बेहतर रिटर्न : मुख्यमंत्री डॉ. यादव