जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री सिंह ने पाली में हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए
जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने उमरिया जिले की नगर पालिका पाली में विकास यात्रा में हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि शासन की योजनाओं से कोई हितग्राही वंचित न रहे इस लक्ष्य को लेकर विकास यात्रा द्वारा राज्य सरकार गाँव, घर, और व्यक्ति तक पहुँच कर पात्र व्यक्तियों को लाभ देने का कार्य कर रही है।
मंत्री सुश्री सिंह ने नगर पालिका परिषद पाली के वार्ड क्रमांक-एक के हितग्राहियों को जाति प्रमाण-पत्र, खसरा, खतौनी और आयुष्मान कार्ड वितरित किए। उपस्थित जन-समूह से उनकी समस्याएँ सुनी और निराकरण के लिए संबंधितों को निर्देश दिए।
Comments
Post a Comment