मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया

कुश्ती और तैराकी प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय तात्या टोपे स्टेडियम एवं प्रकाश तरण पुष्कर पहुँचकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने वहाँ चल रही कुश्ती और तैराकी प्रतियोगिताओं को भी देखा। मुख्यमंत्री श्री चौहान सागर जिले के दौरे से भोपाल वापसी पर सीधे तरण पुष्कर और टी.टी. नगर स्टेडियम पहुँचे और खिलाड़ियों को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पदक प्रदान किए। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया भी उपस्थित थी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खिलाड़ियों को और बेहतर खेल का प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएँ दी। तुलसी नगर स्थित प्रकाश तरण पुष्कर में तैराकी खेल की प्रतियोगिताओं के विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान टी.टी. नगर स्थित तात्या टोपे स्टेडियम भी पहुँचे जहाँ उन्होंने कुश्ती प्रतियोगिताओं के विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान किए। उन्होंने खेल परिसर का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खिलाड़ियों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल