मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट उद्यान में लगाए पौधे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में आज सप्तपर्णी, जामुन और पीपल के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी पौध-रोपण किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ श्री फतेहसिंह चौहान, श्री सौरभ, सुश्री स्वाति, श्री अतुल और श्री पुष्पेन्द्र चौहान ने पौधे लगाए। शिवपुरी से प्रकाशित समाचार-पत्र श्रम साधना से जुड़े प्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पौध-रोपण किया। इनमें श्री महेश तायल, श्री भूपेन्द्र, श्री एल.एन. तंवर, श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री धीरज और श्री पवन कुमार शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान को श्रम साधना के कृषि विशेषांक की प्रति भी भेंट की गई।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल