सोनम मेहरा की पढ़ाई में सहायक हो रही है लाड़ली लक्ष्मी योजना

मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू होने से बेटियों की शिक्षा एवं विवाह की चिंता दूर हुई है। जिले की ग्राम पंचायत करताज की बालिका सोनम मेहरा को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिल रहा है। इस पर सोनम ने खुशी जाहिर करते हुए मामा जी श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है।

      सोनम बताती हैं कि यह योजना मेरी पढ़ाई में बहुत सहायक सिद्ध हो रही है। आगे भी इसका मुझे लाभ मिलेगा। इस योजना में मुझे सरकार द्वारा कक्षा 6 वीं में 2 हजार रुपये, कक्षा 9 वीं में प्रवेश पर 4 हजार रूपये, कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं में प्रवेश पर 6- 6 हजार रुपये मिलेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल