मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री सत्यनारायण श्रीवास्तव की पुण्य-तिथि पर किया पौध-रोपण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री सत्यनारायण श्रीवास्तव की पुण्य-तिथि पर किया पौध-रोपण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार रहे स्व. श्री सत्यनारायण श्रीवास्तव की स्मृति में 42 वीं पुण्य-तिथि पर पौधा लगाया। एक फरवरी को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पीपल, खिरनी और सप्तपर्णी के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. श्री श्रीवास्तव का स्मरण किया। पौध-रोपण में स्व. श्री सत्यनारायण श्रीवास्तव के पुत्र वरिष्ठ पत्रकार श्री मलय श्रीवास्तव, श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, सर्वश्री उदय श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव, रोहित श्रीवास्तव, सुश्री वीथिका श्रीवास्तव व अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

राजधानी के वरिष्ठ मीडियाकर्मी श्री विवेक पटैया ने अपने जन्म-दिवस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पौध-रोपण किया। पौध-रोपण में श्री सुधीर दंडोतिया, श्रीधाम सरकार, श्री महेंद्र ठाकुर एवं श्री मोहित भी सम्मिलित हुए।

सामाजिक संस्था चित्रांश ग्रुप के 20 वर्ष पूर्ण होने पर ग्रुप के सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पौध-रोपण किया। उनके साथ ग्रुप के सर्वश्री कुणाल श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, जितेन्द्र श्रीवास्तव ने पौधे लगाएं। इस मौके पर सर्वश्री दिलीप जाट, विनोद कुशवाहा, अभिषेक भटनागर भी साथ थे।

इंडिया टुडे मीडिया समूह के आज तक न्यूज़ चैनल के जनरल मैनेजर श्री विनय शर्मा ने अपने जन्म-दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पौधे लगाए। उनकी पत्नी श्रीमती रेखा शर्मा तथा पुत्र किंशुक व सिद्धार्थ भी साथ थे। पौध-रोपण में सर्वश्री दीपक बैरागी, दुर्गेश चिलोरिया, योगेंद्र सिंह, संदीप रघुवंशी, नवीन यादव, सुश्री शिल्पा पवार व आराध्या भी सम्मिलित हुई।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल