मुख्यमंत्री श्री चौहान से मे. अरविंद लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने की भेंट

150 करोड़ लागत से आधुनिक गारमेंट निर्यात इकाई स्थापित करने संबंधी की चर्चा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से वस्त्र उद्योग के वैश्विक ब्रांड मेसर्स अरविंद लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री पुनीतलाल भाई, अध्यक्ष एवं सीईओ श्री आशीष कुमार ने निवास कार्यालय में भेंट की। श्री अरविंद कुमार ने प्रदेश में लगभग 150 करोड़ रूपये के निवेश से आधुनिक गारमेंट निर्यात इकाई स्थापित करने संबंधी चर्चा की। उन्होंने बताया कि परियोजना से प्रत्यक्ष रूप से लगभग 2500 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा। प्रमुख सचिव औद्यागिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री मनीष सिंह, अरविंद लिमिटेड के हेट कॉर्पोरेट अफेयर्स श्री अंकुर त्रिवेदी भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि मेसर्स अरविंद लिमिटेड 100 मिलियन मीटर से अधिक डेनिम, 250 मिलियन मीटर से अधिक बुने कपड़ों, विभिन्न वैश्विक कम्पनियों के वर्षवार 74 मिलियन से अधिक वस्त्रों का उत्पादन करते हैं। कम्पनी का कुल टर्नओवर 7 हजार 460 करोड़ रूपए है।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल