मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बॉटल ब्रश, आम और कचनार के पौधे लगाए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बॉटल ब्रश, आम और कचनार के पौधे लगाए

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में बाटल ब्रश, आम और कचनार के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ समाचार-पत्र नव भारत टाइम्स, डिजिटल के पत्रकार डॉ. दीपक राय ने अपनी बेटी शिक्षा राय के जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। परिवार के सदस्य श्री विवेक चौकसे तथा सुश्री सोनाली राय, रामसखी राय, डॉ. मौसमी राय और कोसमी राय ने भी पौधे लगाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पर्यावरण योद्धा और वृक्ष मित्र श्री सुनील दुबे ने पौध-रोपण किया। उनकी पत्नी राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका श्रीमती सुधा दुबे ने भी पौध-रोपण में भाग लिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सामाजिक कार्यकर्ता श्री रावेन्द्र राय दीक्षित ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। उनके परिवार के श्री रामेश्वर दयाल दीक्षित, श्री पृथु दीक्षित तथा सुश्री प्राची दीक्षित साथ थी।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल