कलेक्टर श्री प्रसाद ने की मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना की समीक्षा

कलेक्टर श्री प्रसाद ने की मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना की समीक्षा

कटनी (17 फरवरी ) - मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन शुक्रवार को कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत, संयुक्त कलेक्टर एवं उप संचालक सामाजिक न्याय  साधना परस्ते एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास नयन सिंह उपस्थित रहें। बैठक में 10 अनाथ बालक, बालिकाओं के प्रकरणों को योजना अंतर्गत लाभान्वित किये जाने का अनुमोदन समिति द्वारा किया गया।            जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना अंतर्गत 18 वर्ष की आयु तक के अनाथ बच्चों को जो अपने संबंधियों अथवा संरक्षकों के साथ जीवन यापन कर रहे है,को स्पॉन्शरशिप योजनान्तर्गत चार हजार रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाये जाने का प्रावधान है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से इन बच्चों का आयुष्मान कार्ड भी बनवाया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव