मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लगाए आम, आँवला और खिरनी के पौधे
तीन वर्षीय बालिका कु. एश्वर्या पाण्डेय ने किया गायंत्री मंत्र का जाप
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में गायत्री मंत्र के साथ आम, आँवला और खिरनी के पौधे लगाए। तीन वर्षीय बालिका कु. एश्वर्या पाण्डेय ने पौध-रोपण से पहले गायत्री मंत्र का जाप किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ कु. एश्वर्या अपनी माता श्रीमती मोहिनी पाण्डेय के जन्म-दिवस पर पौध-रोपण के लिए आई थी। श्रीमती पाण्डेय के पति श्री पवन पाण्डेय भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ कुशवाह समाज विदिशा के श्री धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। सर्वश्री जयंत मुले, अभिषेक धाकड़, मनीष जैन भी पौध-रोपण में सम्मिलित हुए। भोपाल के करोंद क्षेत्र में सक्रिय मंदाकिनी सांस्कृतिक एवं समाज-कल्याण सेवा समिति की श्रीमती मौलिसा शर्मा, कु. दीक्षा मुद्गल, श्री प्रतीक शर्मा और श्री अंकित तिवारी ने भी पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समिति की स्मारिका "वीर गाथा" का विमोचन भी किया।
Comments
Post a Comment